कल अमित शाह करेंगे पोर्टल लॉन्च, सहारा इंडिया में फंसे लोगों के मिलेंगे पैसे? Money stuck in Sahara India Bank Will be returned now Amit Shah launch Sahara Refund Portal

कल अमित शाह करेंगे पोर्टल लॉन्च, सहारा इंडिया में फंसे लोगों के मिलेंगे पैसे? Money stuck in Sahara India Bank Will be returned now Amit Shah launch Sahara Refund Portal

कल अमित शाह करेंगे पोर्टल लॉन्च, सहारा इंडिया में फंसे लोगों के मिलेंगे पैसे?

सहारा निवेश की समय पूरी हो जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिलने से कई राज्यों में लगातार सहारा इंडिया के खिलाफ निवेशकों का गुस्सा फूट रहा है. लोग अपने निवेश की पैसा वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद लगाए बैठे है सरकार हमारे बातों को सुने।

ऐसी बिच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ गया है ,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च करेंगे. इस वेबसाइट को कल 11 बजे अटल ऊर्जा भवन में लॉन्च किया जाएगा. इस पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है. किस तरह से निवेशकों को उनके पैसे वापस मिलेंगे. इस बारे में इस वेबाइसट पर पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.

लाखों निवेशकों के लिए राहत की खबर

दरअसल, देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. लोग अपने निवेश की रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. सहारा इंडिया (Sahara India) की मैच्योरिटी पूरा होने के बाबजूद भी अभी तक लोगों के पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं. इससे लोग परेशान हैं. निवेशकों ने इसको लेकर कई बार आंदोलन भी किया. लेकिन कोई हल नहीं निकला.

सहारा इंडिया में सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से निवेशक हैं. कुछ लोगों ने अपनी सारी गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में जमा कर दी थी. अब वो दर-दर भटक रहे हैं. निवेश की अवधि पूरी जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिलने से कई राज्यों में लगातार सहारा इंडिया के खिलाफ निवेशकों का गुस्सा फूट रहा है.

 Money stuck in Sahara India Bank Will be returned now Amit Shah launch Sahara Refund Portal किया जायेगा जल्द 

Leave a comment