JNVST 6th 9th Class Application Form 2023: जाने आवश्यक पात्रता, एडमिशन की तिथि

Navodaya Vidyalaya Admission 2023नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको इस लेख में NVS Admissions 2023-24 Class 6 & 9 के बारे में बताने जा रहें हैं। नवोदय विद्यालय में एडमिशन को लेकर छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नवोदय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है जिसमें कक्षा 6 और कक्षा 9 के छात्र आवेदन कर सकते हैं। NVS Admissions 2023-24 Class 6 & 9 लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है।

JNVST Online Admission Form 2023

Navodaya Class 6 Admission 2023 के लिए पात्रता

  • JNVST 2023 registration के लिए छात्र की age 9 से 13 years के बीच होनी चाहिए।
  • सत्र 2022-23 में कक्षा पांचवीं में शामिल होने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को पहले JNVST Entrance Exam में उपस्थित होना चाहिए था।
  • इसमें उम्मीदवारों की आयु सीमा 13 से 16 वर्ष होनी चाहिए।
  • सरकार द्वारा अनुमोदित बोर्ड से आठवीं कक्षा का अध्ययन करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

NVS Class 11 Admission 2023 के लिए पात्रता

इसमें उम्मीदवारों की आयु सीमा 14 से 18 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा अनुमोदित बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

JNVST Online Admission Form 2023 के लिए सीट आरक्षण मानदंड

  • 75% सीटें जिलों के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित आवेदकों के लिए आरक्षित हैं और बची हुई सीटें जिले के शहरी क्षेत्रों के आवेदकों के लिए आरक्षित हैं।
  • SC ST के उम्मीदवारों के लिए जिले में उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटों का आरक्षण राष्ट्रीय औसत से कम नहीं होना चाहिए।
  • आपको बता दें कि 1/3 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।
  • विकलांग बच्चों के लिए भी 03% सीटें आरक्षित हैं।

Navodaya Vidyalayas Admission 2023 के लिए कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले आवेदक एडमिशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद NVS Admissions 2023–24 Link के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद JNVST 2023 Online Form में अपनी सभी पर्सनल डिटेल को भरें।
  • उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भरें।
  • उसके बाद ओटीपी आएगा इसको वेरीफाई करें।
  • उसके बाद आपके सामने आपका Receiving देखने को मिल जाएगा

Navodaya Vidyalaya Admission 2023 Exam Pattern

Navodaya school entrance exam pattern 2023 का एक अवलोकन नीचे दिया गया है:

कक्षा छठी के लिए (Exam Pattern For class 6th)

परीक्षा का तरीका: ऑफ़लाइन
परीक्षा अवधि : 2 घंटे
प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न
परीक्षण का माध्यम: असमिया, बंगाली, बोडो, अंग्रेजी, गारो, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, खासी, मलयालम, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, मणिपुरी (मैतेई मायेक), मणिपुरी (बांग्ला लिपि), तमिल, तेलुगु और उर्दू
सवालों की संख्या: 80
कुल मार्क: 100
नेगेटिव मार्किंग: लागू नहीं

Topics questions Total marks Duration
Mental Ability Test 40 50 60 Minutes
Arithmetic Test 20 25 30 Minutes
Language Test 20 25 30 Minutes
Total 80 100 2 hours

कक्षा छठी के लिए (Exam Pattern For class 6th)

परीक्षा का तरीका: ऑफ़लाइन
परीक्षा अवधि: 2:30 घंटे
प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न
टेस्ट का माध्यम: अंग्रेजी और हिंदी
सवालों की संख्या: 100
कुल मार्क: 100
अंकन योजना: प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होगा।

Topics questions Total marks
English 15 15
Hindi 15 15
Mathematics 35 35
Science 35 35
Total 100 100

JNVST 6th 9th Class Application Form 2023

  • JNVST 2023 को पास करने वाले उम्मीदवारों को NVS द्वारा speed post और SMS के जरिए सूचना भेजी जाएगी।
  • छात्रों को केवल उसी विद्यालय में प्रवेश दिया जा सकता है जिसके लिए वे चयन परीक्षा में शामिल होते हैं।
  • जिन उम्मीदवारों की nvs application process सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, उनके पंजीकृत फोन नंबर पर एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • JNVST Class IX exam का केंद्र संबंधित जिले का Jawahar Navodaya Vidyalaya है या जरूरत के आधार पर केंद्र से बाहर है।
  • जिन लोगों को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है वे JNV में स्थापित हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। यह प्रक्रिया नि:शुल्क होगी।

जानें कैसे भरें JNVST Online Admission Form 2023?

  • JNVST प्रवेश परीक्षा के तहत पात्र छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको इस लिंक https://navodaya.gov.in/ के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट (NVS Admission web portal navodaya.gov.in) पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको ‘JNVST 6th 9th Class Application Form’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अब कक्षा 6, कक्षा 7, कक्षा 8 और कक्षा 9 के लिए आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर खुले आवेदन फॉर्म में अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि और फिर फॉर्म जमा कर देना है।
  • इसके बाद आपको आपकी श्रेणी के अनुसार, Navodaya Vidyalaya Class 6th & 9th Admission Application Form के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में भरे हुए JNVST Admission Form 2022 for Class 6 and 9 की एक हार्ड कॉपी भविष्य में उपयोग हेतु अपने पास संभाल कर रख लें।

जानें क्या है नवोदय में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया

  • कक्षा छठी और नौवीं कक्षा के लिए छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा।
  • कक्षा 9 लेटरल एंट्री वाले छात्रों का चयन लिखित परीक्षा या चयन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

Navodaya Vidyalaya के लिए सीट आरक्षण

  • नवोदय विद्यालय में प्रवेश NVS Admissions 2023 के लिए जिलों के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गए छात्रों के लिए 75% सीटें आरक्षित हैं और बाकि बची सीटें जिले के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए आरक्षित हैं।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जिले में उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटों का आरक्षण किया जायेगा, लेकिन राष्ट्रीय औसत से कम नहीं।
  • नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए छात्राओं के लिए 1/3 सीटें आरक्षित हैं।
  • नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए, विकलांग बच्चों के लिए 3% सीटें आरक्षित की गयी हैं, जैसे कि श्रवण बाधित, अस्थि विकलांग और दृष्टिबाधित उम्मीदवार।

Leave a comment