Bihar DElEd Spot Round Admission 2022| बिहार D.El.Ed 2nd स्पॉट ऐडमिशन 2022 जल्द करें आवेदन

Bihar DElEd Spot Round Admission 2022| बिहार D.El.Ed 2nd स्पॉट ऐडमिशन 2022 जल्द करें आवेदन | Bihar DElEd Admission 2022

Bihar DElEd Spot Round Admission 2022: राज्य के सरकारी अथवा गैर सरकारी अलर्ट कोर्स संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022 24 में नामांकन हेतु बची हुई सीटों पर द्वितीय राउंड D.El.Ed स्पॉट ऐडमिशन 2022 के लिए आवेदन की तिथि और नामांकन तिथि जारी कर दिया गया है। बता दें कि बिहार डी एल एड प्रवेश परीक्षा 2022 के आधार पर प्रथम चरण द्वितीय चरण और तृतीय चरण मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 17 दिसंबर तक नामांकन करवाई गई थी जिसके बाद रिक्त सीटों पर बिहार deled प्रथम चरण का स्पॉट ऐडमिशन प्रक्रिया 14 दिसंबर को समाप्त हो गई है।

अब तक भी नामांकन के बावजूद भी राज्य के प्रशिक्षण संस्थानों में स्वीकृत सीटों की संख्या खाली रह गई है जिस पर बिहार D.El.Ed सेकंड राउंड स्पॉट ऐडमिशन (Bihar DElEd Spot Round Admission 2022) के लिए आवेदन और नामांकन तिथि जारी की गई है। जिससे इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार D.El.Ed ऐडमिशन के लिए एक बार पुनः मौका दिया गया है।

Read More : 

Bihar DElEd Spot Round Admission 2022| बिहार D.El.Ed 2nd स्पॉट ऐडमिशन 2022 जल्द करें आवेदन

Bihar DElEd Spot Round Admission 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
(Bihar School Examination Board, Patna)
Bihar DElEd Spot Round Admission 2022
ptecsukhasan.com

rArticle Name Bihar DElEd Spot Round Admission 2022
Name of the Board Bihar Board of Education
Name of the Course Diploma in Elementary Education (D.EI.ED)
Examination level State-level
Academy Yeas Session 2022-24
Duration Of Course 2 Years
Bihar DElEd 2nd Spot Admission Apply Date 17 January 2023
 DElEd 2nd Spot Admission 2022 Last Date  19 January 2023
Official website biharboardonline.com

बिहार D.El.Ed 2nd स्पॉट ऐडमिशन 2022 | Bihar DElEd 2nd Spot Admission 2022

Bihar DElEd 2nd Round Spot Admission 2022 के लिए ऐसे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने प्रवेश परीक्षा दिया था और कॉलेज चॉइस नहीं दिए थे और पेमेंट नहीं किए थे जिसके वजह से अभी तक आपका नामांकन नहीं हुआ है तो वह सभी अभ्यर्थी 17 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करके आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा इसके बाद स्पॉट ऐडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा. 

इसके अलावे वैसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने कॉलेज चॉइस और आवेदन शुल्क भुगतान किए थे लेकिन अभी तक किसी भी राउंड में नामांकन नहीं हुआ है वह सभी अभ्यर्थी भी दूसरे चरण के बिहार D.El.Ed स्पॉट एडमिशन (Bihar DElEd 2nd Round Spot Admission 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं इससे संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है कृपया इसके लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें 

Bihar DElEd Spot Admission 2022 New Schedule

स्पॉट नामांकन 2022  की विभिन्न गतिविधियों की समय तालिका निम्नवत् है :-

        कार्य        तिथि
Apply Second Spot Admission & CAF Download Date 17 January 2023
Last Date Download CAF & Pay the fee Last Date 19 January 2023
अभ्यर्थी द्वारा महाविधालय मे आवेदन जमा करने की तिथि 20 से 21 जनवरी 2023 तक
मेधा क्रम में सूची प्रकाशित करने की तिथि 23 जनवरी 2023
मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 24 से 28 जनवरी 2023 तक
नामांकन के पश्चात समिति के पोर्टल पर अधतन करने की तिथि 31 जनवरी 2023

बिहार DElEd स्पॉट ऐडमिशन 2022 योग्यता

  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा था और आवेदन शुल्क जमा नहीं किया था वैसे अभ्यर्थी 17 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन शुल्क जमा करके कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और स्पॉट एडमिशन के लिए अप्लाई करें
  • वैसे अभ्यर्थी जिनका CAF (Common Application Form) एवं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा किया गया है किंतु किसी भी चयन सूची में नामांकन नहीं हुआ है अथवा
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम चयन सूची दूसरी चयन सूची एवं तीसरी चयन सूची में बिहार D.El.Ed कॉलेज आवंटित होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया है।
  • जारी की गई प्रथम चरण सूची दूसरी चयन सूची और तीसरी चयन सूची के आलोक में आवंटित महाविद्यालयों में नामांकित अभ्यर्थियों का किसी भी परिस्थिति में बिहार डीएलएड स्पॉट एडमिशन के तहत अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा
  • विभिन्न संस्थानों के रिक्त सीटों का विवरण समिति के पोर्टल पर अपलोड रहेगा उपर्युक्त श्रेणी के अभ्यर्थी जो नामांकन के लिए इच्छुक हैं संबंधित संस्थान में नामांकन से पूर्व रिक्त सीटों का विवरण अवश्य चेक करें

द्वितीय स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया निम्नवत् है-

  • इच्छुक अभ्यर्थी सर्वप्रथम समिति के पोर्टल पर जाकर संस्थानवार स्थित सीटों की संख्या से अवगत हो लेंगे।
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया है ये समिति पोर्टल पर जाकर अपना चारकोड / Reference Number डालकर स्पॉट नामांकन हेतु अपना CAF डाउनलोड कर लें।
  • वैसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन पत्र (Common Application Form) नहीं भरा गया है, वे सर्वप्रथम समिति के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन विधि से अपना आवेदन पत्र एवं निर्धारित शुल्क जमा करेंगे तथा CAF की प्रति डाउनलोड करेंगे।
  • अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

बिहार डीएलएड स्पॉट एडमिशन कैसे लें

  • Bihar DElEd Spot Admission 2022 लेने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी संबंधित महाविद्यालय में रिक्त सीटों की संख्या विवरण अवश्य चेक कर ले
  • प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक 2 घंटे पर डीएलएड रिक्त सीटों की विवरण अपडेट की जाएगी
  • बिहार D.El.Ed CAF फॉर्म और रिजल्ट स्कोर कार्ड डाउनलोड कर संलग्न करें
  • इसके बाद अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं वहां पर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ अपना आवेदन समर्पित करेंगे
  • अभ्यर्थी से आवेदन प्राप्त होने पर महाविद्यालय द्वारा उसी समय अभ्यर्थी को आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद दी जाएगी जो एडमिशन के समय लाना अनिवार्य है
  • महाविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर कार्ड अभ्यर्थी के रैंक के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर नामांतरण की प्रक्रिया 24 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक चलेगी
  • इसके बाद संबंधित महाविद्यालय में स्वस्थ शरीर पहुंचकर बिहार D.El.Ed 2nd स्पॉट ऐडमिशन 2022-24 के लिए निर्धारित तिथि 24.01.2023 से 28.01.2023 तक  तक अवश्य करवा लें

Bihar DElEd Spot Admission 2022 Required Documents

  1. CAF Application 
  2. मैट्रिक अंक पत्र
  3. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र
  4. इंटर अंक पत्र
  5. इंटर का मूल प्रमाण पत्र
  6. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र
  7. चरित्र प्रमाण पत्र
  8. स्नातक अंक पत्र
  9. स्नातक का मूल प्रमाण पत्र
  10. जाति प्रमाण पत्र
  11. आवासीय प्रमाण पत्र
  12. चिकित्सा प्रमाण पत्र
  13. शपथ पत्र
  14. पहचान पत्र की छाया प्रति( आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  15. दिव्यांग प्रमाण पत्र
  16. वर्तमान का स्वहस्ताक्षरित छायाचित्र (फोटो) 5 प्रति

Important Links

Home Page dietkhagaria.co.in
Apply 2nd Spot Admission & CAF Download Active link on 17 January 2023
College Wise Available Seat  Active Soon 
Bihar DElEd Spot Admission  Activet Soon
Bihar STET Online Form 2023 Click Here 

Leave a comment