Best Banks for Home Loans | होम लोन अप्लाई कैसे करें | Home Loan Apply in Hindi

होम लोन अप्लाई कैसे करें | Home Loan Apply in Hindi | Home Loan Calculator | Best Banks for Home Loans

best banks for home loans :- दोस्तों अगर आप होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे बढ़िया तरीका है कि (home loan apply in Hindi) ऑनलाइन सर्च करके जान सकते हैं तो इसके लिए आपको एक बढ़िया तरीका का ब्लॉग वेबसाइट पढ़ना होगा

जिसमें होमलोन (Best Banks for Home Loans) से संबंधित सारी जानकारियां दिया हुआ होना चाहिए या फिर आप जिस बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं उस बैंक के नजदीकी ब्रांच पर जाकर विजिट कर सकते हैं या फिर उसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं तो चलिए हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे कि(home loan apply kaise) होम लोन अप्लाई कैसे करेंगे

Home Loan Apply in Hindi | Home Loan Calculator

अगर आप एक अच्छा घर बनाने के लिए सोच रहे हैं तो आपके पास जमीन तो होगा ही लेकिन इसके लिए आपको पैसे की जरूरत होता है तो वह पैसा कहां से आएगा और कैसे आएगा या फिर आपको लोन का भी जरूरत पड़ सकता है तो इसके लिए सरकार ने या सहकारिता बैंक के द्वारा लोन प्रदान किए जाते हैं तो जिसे हम होम लोन के नाम से जानते हैं तो होम लोन आपको आसानी से नहीं मिल पाता है जिसके लिए आपके पास सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में जॉब यस जॉब कार्ड होना आवश्यक है।

Bihar Jeevika Bharti 2023: बिहार जीविका के कुल 71 पदों पर निकली नयी भर्ती, जल्द करें अपना ऑनलाइन आवेदन

best home loan interest rates

Banks Starting Interest Rate (p.a.) Processing Fees
Kotak Mahindra Bank 8.65% p.a. onwards 0.50%
Citibank 6.80% p.a. onwards Rs. 10,000
Union Bank of India 8.60% p.a. onwards
Bank of Baroda 8.60% p.a. onwards Contact the bank for information
Central Bank of India Contact the bank Rs. 20,000
Bank of India 8.65% p.a. onwards
State Bank of India 8.75% p.a. onwards 0.35% onwards
HDFC Home Loans 8.60% p.a. onwards* 0.5% or Rs.3,000 whichever is higher
LIC Housing Finance 8.90% p.a. onwards Rs. 10,000 -Rs. 15,000
Axis Bank 8.60% p.a. onwards Rs. 10,000
Canara Bank 8.55% p.a. onwards 0.50% of the loan amount
Punjab and Sind Bank 8.60% p.a. onwards Full Waiver
IDFC First Bank 8.75% p.a. onwards Rs. 5,000 – Rs. 5,000
Bank of Maharashtra 8.35% p.a. onwards Rs. 10,000
Indian Overseas Bank 9.30% p.a. onwards 0.50% (Max Rs. 20,000)
Punjab National Bank 8.55% p.a. onwards 0.35% (Max Rs. 15,000)
UCO Bank 8.75% p.a. onwards 0.15% (Rs. 1,500 – Rs. 15,000)
IDBI Bank 8.75% p.a. onwards 0.50% (Rs. 2,500 – Rs.5,000)
HSBC Bank 8.35% p.a. onwards 1% (Rs. 10,000)
Karur Vysya Bank 8.95% p.a. onwards Rs. 5,000
Saraswat Bank Home Loan 8.60% p.a. onwards Nil
Jammu and Kashmir Bank 8.00% p.a. onwards Rs. 500 – Rs. 10,000
South Indian Bank Repo Rate + 3.35% p.a. onwards 0.50% (Rs. 5,000 – Rs. 10,000)
PNB Housing Finance Limited 8.75% p.a. onwards Up to 0.50%
Federal Bank 9.90% p.a. onwards Rs. 3,000 – Rs. 7,500
Standard Chartered Bank 8.40% p.a. onwards 1%
Aavas Financiers Contact the bank 1.00%
Karnataka Bank 8.67% p.a. onwards Rs. 250
Sundaram Home Finance Contact the bank Rs.3,000 (for salaried)
Dhanlaxmi Bank Contact the bank Rs. 10,000
Tata Capital 8.95% p.a. onwards 0.50%
Tamilnad Mercantile Bank 8.75% p.a. onwards Rs. 15,000
Bandhan Bank 8.65% p.a. onwards 1% (Rs.5,000)
Yes Bank 8.95% p.a. onwards 1% (Rs. 10,000)
Hudco Home Loan 8.35% p.a. onwards NA
Indiabulls 8.95% p.a. onwards 0.50% onwards
Aditya Birla 8.50% p.a. onwards 1%
GIC Housing Finance 8.10% p.a. onwards Rs. 2,500
Reliance Home Finance Contact the bank Rs. 3,000 – Rs. 6,500
Shriram Housing 9.50% p.a. onwards NA
India Shelter Finance 13.00% p.a. onwards 2.00%

या फिर आप बिजनेस कर रहे हैं तभी आपको मिलने की संभावना ज्यादा होती है या फिर आप बैंक के कुछ केटेरिया होता है उसे पूरा करेंगे तभी आप अप्लाई करेंगे तो चलिए सबसे जरूरी है कि आवेदक के पास होम लोन लेने के लिए जमीन के पेपर क्लियर होना चाहिए या फिर आप किसी फ्लैट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बैंक या किसी प्राइवेट कंपनियों से होम लोन ले सकते हैं इसके लिए आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया जाएगा होम लोन के बारे में

Home loan lene ke liye document कौन-कौन lagta hai

  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक के फोटो
  • ग्राहक के आधार कार्ड
  • ग्राहक के इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक खाते के स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का
  • जमीन के पेपर
  • निवास प्रमाण पत्र

Home loan lene ke shart
Important rule of home loan

  • आवेदक के उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के भीतर होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास जमीन नहीं है तो एग्रीमेंट पेपर होना आवश्यक है।
  • आवेदक के मासिक आय 25,000 से अधिक होना चाहिए
  • ग्राहक होम लोन लेने के लिए भारतीय होना आवश्यक है।
  • ग्राहक होम लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 से ऊपर होना चाहिए।
  • ग्राहक के पास प्राइवेट कंपनी में कम से कम जॉब होना चाहिए।

Home loan apply offline in Hindi

  • दोस्तों सबसे पहले आपको होम लोन लेने से पहले इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर ले।
  • सबसे पहले आप अपने किसी भी बैंक के नजदीकी ब्रांच या फिर आपके नजदीकी कोई भी बैंक के ब्रांच पर जाकर होम लोन के बारे में पता कर सकते हैं।
  • जिसके बाद वहां पर आपको ब्रांच मैनेजर के द्वारा होम लोन के बारे में जानकारियां प्राप्त कर लेना है।
    अगर आपको होम लोन के बारे में जानकारियां प्राप्त हो चुका है। तो वहां पर आपको होम लोन का एप्लीकेशन फॉर्म (home loan application form PDF download) लेना है।
  • होम लोन का आवेदन फार्म को सही-सही जानकारियां को भरना है जिसमें आपको आवेदक का नाम बैंक का नाम ब्रांच का नाम आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर जन्म दिनांक जितने भी पर्सनल डिटेल है। उसको सही सही भरना है।
  • अगर आप एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर सही-सही फॉर्म भर लेते हैं। तो उसमें आपको एक फोटो को अटैच कर लेना है।
  • उसके बाद आप उस फोन को बैंक में जमा कर देना है।
  • जिसके बाद बैंक अधिकारी उस फॉर्म को अपने स्तर से जांच करेगा।
  • अगर आप बैंक के हिसाब से उसके शब्दों को पालन करते हैं। तो आपको वह लोन देने के लिए एलिजिबल होगा।
  • इस तरह से आप ऑफलाइन आवेदन(home loan apply offline in Hindi) आसानी से कर सकते हैं।

ऊपर आपको ऑफलाइन तरीका के द्वारा होम लोन अप्लाई कैसे(home loan apply kaise karen) करते हैं। इसके बारे में जानकारियां बताया गया है। अगर आप ऑनलाइन(home loan apply online) माध्यम से भी जाना चाहते हैं तो आपको नीचे पूरी डिटेल से बताया जाएगा कि कैसे किसी भी बैंक में जाकर आया फिर आप अपने मोबाइल फोन से होम लोन ऑनलाइन अप्लाई (SBI home loan apply online in Hindi) कर सकते हैं।

SBI home loan online apply in Hindi

SBI home loan online apply in Hindi :अगर आप होम लोन ऑनलाइन अप्लाई (home loan online apply in Hindi) करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी बैंक में खाता होना आवश्यक है जैसे कि आपका अगर खाता एसबीआई में है तो इसके लिए आपके पास बैंक का सारा डिटेल होना चाहिए जिसमें नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड होना आवश्यक है।

तो चलिए सबसे पहले आप को यह बताना चाहेंगे कि आपके पास मोबाइल फोन लैपटॉप पीसी होना आवश्यक है।

इसके बाद आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन का बढ़िया होना आवश्यक है।

अब आप एसबीआई बैंक के या किसी भी बैंक के official वेबसाइट पर विजिट करना है।

अब आपको वहां पर यह चेक करना है कि लोन कैटेगरी कहां पर है।

जैसे ही लोन कैटेगरी क्लिक करेंगे तो वहां पर होम लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन वहां पर कई तरह के ऑप्शन होंगे e-mudra लोन गोल्ड लोन बैंक लोन पेंशन लोन इत्यादि होंगे लेकिन वहां पर आपको होम लोन के ऊपर क्लिक करना है।

जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको वहां पर आपसे कुछ बैंक से संबंधित जानकारियां मांगा जाएगा।

जैसे कि आप ऑफलाइन में देखे थे ग्राहक के नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी बैंक खाता नंबर आधार कार्ड पैन कार्ड जितने भी डोकोमेंट होते हैं वह आपको मांगा जाएगा।

यह सभी जानकारी को आपको सही सही भरना है। अगर किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरते हैं। तो आपके एसबीआई होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म (SBI home loan application form) को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

अब आपको नेट बटन पर क्लिक करके कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है। जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड जमीन की रसीद जो भी वहां पर मांगा जाएगा।

जैसे ही अपलोड करते हैं। तो आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिससे आप एसबीआई होम लोन एप्लीकेशन(SBI home loan application form) को सक्सेसफुली भर पाएंगे।

इसके बाद आपके द्वारा भरा गया एसबीआई होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म (SBI home loan application form download) को वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसमें आप का फॉर्म को रिजेक्ट या अप्रूव कर दिया जाएगा।

Home Page Sarkari Result
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Official Website  Click Here
Join Telegram Group Click Here 

Leave a comment